एक दूसरे की आत्मा में बसते हैं राधा -कृष्ण ---- रामेश्वरी देवी बिजनौर से मुनीश उपाध्याय की रिपोर्ट। बिजनौर :- मथूरा - वृंदावन से पधारी साध्वी रामेश्वरी देवी ने कहा है कि राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण एक दूसरे की आत्मा में बसते हैं ।रामेश्वरी देवी बीती शाम जनपद बिजनौर के धामपुर नगर में रोड़वेज बस स्टैंड़ के सामने स्थित भाजपा नेता राघव शरण गोयल के निवास पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहीं थीं। आपको बता दें कि बीती शाम भाजपा नेता के निवास पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मथूरा-वृंदावन से पधारी साध्वी नामेंश्वरी देवी ने भगवान श्री कृष्ण व माता राधा रानी की महिमा का गुणगान किया गया। उसके पश्चात साध्वी नामेश्वरी देवी द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुती दे कर कार्यक्रम में आये श्रद्धालुओं को आनन्द विभोर कर दिया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भजन संध्या का आनन्द प्राप्त किया।