थाना शिवनगर डिडई में पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान
राजेश कुमार शास्त्री ब्यूरोचीफ सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर । जनपद सिद्धार्थनगर में महिला सशक्तिकरण के क्रम में महिला बीट पुलिस अधिकारी थाना शिवनगर डिडई नें चलाया जागरुकता अभियान ।
मिली ज्नकारी के मुताबिक डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा "महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान" के संबंध में दिए गए निर्देश के अनुपालन में सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व देवी गुलाम, क्षेत्राधिकारी बांसी व अभिमन्यु सिंह, थानाध्यक्ष थाना शिवनगर डिडई जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल नेतृत्व में उ०नि० दिनेश यादव, कां० प्रमोद यादव तथा महिला बीट पुलिस अधिकारी , महिला का.दीक्षा यादव व पारुल यादव द्वारा महिलाओं, बच्चो के साथ महिला सम्बन्धी अपरा व महिला सुरक्षा के संबंध में ग्राम करहीं में जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक किया गया तथा महिला सम्बन्धी अपराध पर अंकुश लगाने हेतु शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन 1090 वुमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मा.मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 112 पुलिस आपात हेल्प लाइन, 1098 चाईल्ड लाइन के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया ।