सहसवान बदायूं उत्तर प्रदेश
सहसवान आज दिनांक 30-05-2022 को थाना सहसवान क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत हमूपुर चमनपुर का मजरा बादशाह बाद बताया जाता है प्रमोद कुमार मचुना की मढैया का रहने वाला जो अपनी पत्नी को रात 8:00 बजे छोड़ गया
अब तक न्यूज़ टीवी चैनल
उसी रात 12:00 बजे अपनी पत्नी को रात्रि में मृतका की बुआ के घर बादशाह बाद में गोली मारकर हत्या कर दी घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर जाकर परिजनों से पूछताछ की गई जानकारी की गई मृतका अपने चचेरे देवर के साथ हिमाचल प्रदेश चली गई थी और उन्ही के साथ रहना चाहती थी मृतका के पति प्रमोद कुछ दिन पहले ही शादी करके हिमाचल से आये थे अपनी पत्नी (मृतका) को बुआ के घर बादशाहबाद में छोड़ दिया गया था,प्रमोद रात्रि में तमंचा लेकर आये बुआ के सामने अपनी पत्नी के गोली मारकर हत्या करदी, उपरोक्त के सम्बंध में परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दहेज हत्या की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। शीघ्र ही दोषी अभियुक्तगण की गिरफ्तार कर अग्रीम कार्यवाही की जाएगी।
संवाददाता मुशाहिद रजा सहसवान बदायूं