ग्राम पंचायत रायपुर विकासखंड बिजुआ जिला खीरी के पंचायत भवन मरम्मत में घोटाला ही घोटाला कब होगी जांच
ग्राम पंचायत रायपुर विकासखंड बिजुआ जिला लखीमपुर खीरी में योगी सरकार में हुई पंचायत घरों की मरम्मत के कार्य में लाखों के घोटाले की बू आ रही है। इससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
रायपुर पंचायत घर में मरम्मत का कार्य किया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पंचायत घर की मरम्मत के लिए लगभग दस लाख रुपए आए थे। आरोप है कि मरम्मत के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई और सम्बन्धित जनता के सेवक सचिव तौसीफ अहमद व प्रधान अतहर अली ने अधिकारियों व ठेकेदारों द्वारा लाखों का घोटाला किया गया।आप देखिए पंचायत घर का हाल....