राजेश कुमार शास्त्री ब्यूरोचीफ सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर । शिक्षा माफिया गैंग लीडर राकेश कुमार सिंह को किया गया गिरफ्तार ।
जानकरी के मुताबिक डॉ0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर के कुशल निर्देशन मे तथा प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी महोदय सदर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत श्री संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मोहाना के नेतृत्व में थाना सिद्धार्थनगर पर दिनांक 28.05.2022 को मु.अ.सं. 126/2022 धारा 3(1) यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट थाना व जिला सिद्धार्थनगर बनाम 1. गैंग लीडर राकेश कुमार सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी खुईचवर थाना भाटपार रानी जिला देवरिया, 2. सदस्य अश्वनी कुमार श्रीवास्तव पुत्र लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव साकिन बरडिहा थाना खुखुन्द जिला देवरिया , 3. सदस्य बृज किशोर उर्फ भोला पुत्र स्व. रामचन्दर साकिन कुईचवर थाना भाटपार रानी जिला देवरिया पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक मोहाना सन्तोष कुमार द्वारा की जा रही है, विवेचना का सफल अनावरण करते हुए प्रभारी निरीक्षक मोहाना सन्तोष कुमार सिंह मय हमराह का0 बद्री विशाल मौर्या, का0 आशुतोष गोस्वामी के साथ मुकदमा उपरोक्त मे नामित अभियुक्तो की तलाश मे क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखविर खास की सूचना पर मुकदमे मे नामित अभियुक्त गैंग लीडर राकेश कुमार सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी खुईचवर थाना भाटपार रानी जिला देवरिया हाल पता विछिया निकट ताड़ीखाना चौराहा थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को सिकरी बाजार ओबा माई स्थान के आगे 100 मीटर मुख्य सड़क से मय एक अदद स्वीफ्ट कार नम्बर UP60AK2815 के साथ समय करीब 16.35 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से बरामद मारुति स्वीफ्ट कार रंग सफेद के सम्बन्ध मे कागजात प्रस्तुत करने हेतु कहा गया तो मौके पर कोई कागजात नही दिखा सका । अतः बरामद स्वीफ्ट कार नम्बर UP60AK2815 को जरिये मोबाइल एप अन्तर्गत धारा 207 एम.वी. एक्ट मे सीज कर कब्जा पुलिस मे ले लिया गया ।
पूछताछ विवरणः- अभियुक्त राकेश कुमार सिंह द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि मै सन् 2009 का शिक्षक के पद पर भर्ती हूँ,तथा मेरी पहली नियुक्ति प्राथमिक विद्यालय कठेला ग्राण्ट ब्लाक इटवा मे हुई, जहाँ पर मै सन् 2012 तक बतौर शिक्षक के पद पर कार्य किया हूँ । उसके बाद हेड मास्टर के पद पर प्राथमिक विद्यालय खड़खुइयाँ नानकार थाना ढेबरुआ जिला सिद्धार्थनगर मे कार्यरत हूँ । मैने अपने कार्यकाल मे बहुत लोगो को शिक्षक के पद पर फर्जी नियुक्ति पत्र, अंक पत्र आदि के माध्यम से भर्ती कराया है । प्रत्येक शिक्षक भर्ती कराने मे मुझे लगभग 4-5 लाख रुपये मिल जाया करते है । मैने फर्जी शिक्षक भर्ती के माध्यम से लाखो रुपया कमाया है । और उन्ही पैसो से मैने घर, मकान, जमीन, गाड़ी आदि भी लिया है । आज मुझे अपनी गलती का एहसास हो रहा है । एक दर्जन फर्जी शिक्षक आज भी जनपद सिद्धार्थनगर में नियुक्त है तथा साथ-साथ बी.एस.ए आफिस सिद्धार्थनगर में भी कुछ पूर्व से नियुक्त लिपिक /बाबू तथा वर्तमान में नियुक्त लिपिक /बाबू जो फर्जी शिक्षक भर्ती में सम्मिलित है । जिनका जांच कराया जाना आवश्यक है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- राकेश कुमार सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी खुईचवर थाना भाटपार रानी जिला देवरिया वर्तमान पता- विछिया निकट ताड़ीखाना चौराहा थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी का दिनांक व समय –दिनांक 29.05.2022 समय करीब 16.35 बजे
गिरफ्तारी का स्थान - सिकरी बाजार ओबा माई स्थान (थाना मोहाना) के आगे 100 मीटर मुख्य सड़क से
शिक्षा माफिया राकेश कुमार सिंह का आपराधिक इतिहासः-
क्र0स0 मु0अ0स0 धारा थाना जनपद परिणाम
1. 7ए/1988 157,323 भा0द0वि0 भाटपार रानी देवरिया ए-10 दिनांक 19.06.1988
2. 01/1996 147,148,307,506 भा0द0वि0 भाटपार रानी देवरिया ---
3. 1बी/1996 394 भा0द0वि0 भाटपार रानी देवरिया ---
4. 36/1999 147,148,149,307,506 भा0द0वि0 भाटपार रानी देवरिया ए-72 दिनांक 04.07.1999
ए-72 दिनांक 10.04.2000
5. 234/1999 353,504,506 भा0द0वि0 भाटपार रानी देवरिया ए-4 दिनांक 21.01.2000
6. 73/2003 408,409,419,420 भा0द0वि0 भाटपार रानी देवरिया ---
7. 643/2015 147,148,323,504,506,457,307 भा0द0वि0 भाटपार रानी देवरिया ए-85 दिनांक 17.11.2015
8. 21/2021 341,323,504,506 भा0द0वि0 भाटपार रानी देवरिया ए-37 दिनांक 23.04.2021
9. 1403/2020 419,420,467,468,471,120बी भा0द0वि0 कैण्ट गोरखपुर ए-01 दिनांक 17.03.2021
10. 273/2018 419,420,467,468,471भा0द0वि0 सिद्धार्थनगर सिद्धार्थनगर ए-01 दिनांक 15.03.2019
11. 259/2018 419,420,467,468,471भा0द0वि0 सिद्धार्थनगर सिद्धार्थनगर ए-01 दिनांक 26.03.2019
सम्पत्ति विवरण शिक्षा माफिया गैंग लीडर राकेश कुमार सिंह
1. फार्चूनर ( रजि0नम्बर UP52AJ0007)
2. स्कार्पियो ( रजि0नम्बर UP52AL0007)
3. स्वीफ्ट कार ( रजि0नम्बर UP60AK2815)
4. मकान विछिया गोरखपुर किमत लगभग एक करोड़
5. स्कूल- जे0डी0एस0 इण्टरनेशनल इण्टरमीडिएट कालेज जैतपुरा भाटपरानी जिला देवरिया किमत लगभग डेढ़ करोड ।
6. राकेश कुमार सिंह के पिता के नाम से 07 एकड़ खेत कुईचवर भाटपार जिला देवरिया
7. 03 एकड़ खेत गोठनी बिहार
8. 3.5 एकड़ जमीन लखीमपुर खीरी
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री सन्तोष कुमार सिंह थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
2. का0 बद्री विशाल मौर्या थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर
3. का0 आशुतोष गोस्वामी थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर