महिला पुलिसकर्मी रेखा चौधरी को मिल जाती छुट्टी तो बस सकती थी उसकी जान
रामपुर। थाना भोट मैं महिला पुलिस कर्मियों का आरोप है कि उनके साथ थाने में शोषण किया जाता है और उनके साथ बदसलूकी की जाती है अगर वह थाना प्रभारी से अपनी छुट्टी की बात रखते हैं तो उनके साथ गलत तरीके से वार्ता की जाती है हम आपको बता दें की महिला पुलिस कर्मियों ने थाना प्रभारी भोट से तंग आकर मीडिया से बात की और उन्होंने बताया कि हमारे साथ थाना प्रभारी गलत तरीके से बात करते हैं अगर हम उनसे छुट्टी लेने के लिए जाते हैं तो वह हमारे ऊपर रजिस्टर फेंक देते हैं और हमको छुट्टी भी नहीं देते हैं हम आपको बताते चलें कि शनिवार सुबह करीब 11:00 बजे रेखा चौधरी अपने अन्य साथी महिला पुलिसकर्मियों के साथ मिशन शक्ति अभियान के तहत चलाए जा रहे महिला जागरूकता कार्यक्रम में भोट कस्बे में महिलाओं को जागरूक कर रही थी इस दौरान करीब 11 बजे उनकी टीम और गांव की ओर महिलाओं को जागरूक करने जा रही थी नेशनल हाईवे पर भोट कस्बा स्थित एचपी पेट्रोलपम्प के सामने पीछे से तेज रफ्तार गैस का केप्सूल ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी हादसे में महिला पुलिसकर्मी स्कूटी से नीचे गिर गई जिससे महिला पुलिसकर्मी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई हम आपको बता दें की महिला पुलिसकर्मी रेखा चौधरी भी अपने साथी महिला पुलिसकर्मियों के साथ कुछ दिन पहले थाना प्रभारी से छुट्टी मांगने के लिए गई थी लेकिन उनको भी छुट्टी नहीं दी करीब 3 महीने पहले सिपाही रेखा की हुई थी शादी और वह प्रेग्नेंट भी थी अगर रेखा चौधरी को छुट्टी मिल जाती तो शायद उनकी जिंदगी बच सकती थी
रामपुर से अब तक टीवी के लिए राहुल कुमार की।खास रिपोर्ट