स्वच्छ भारत अभियान की अधिकारी व ग्राम प्रधान उड़ा रहे धज्जियां सामुदायिक शौचालय मे लटक रहा है ताला
जनपद सीतापुर विकासखंड महमूदाबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडेरा समुदायिक शौचालय में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से लटक रहा ताला और हैंडपंप पढ़ा जर्जर पानी की व्यवस्था कोई उपलब्ध दिखाई नहीं पड़ी और सामुदायिक शौचालय का रखरखाव करने वाली विमला देवी से फोन पर वार्ता हुई तो विमला देवी ने बताया कि हम को घर बैठे ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी वेतन दे रहे तो हमें काम करने की क्या जरूरत है।
मौके पर मीडिया कर्मियों ने निरीक्षण करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी करुणेश कुमार को फोन द्वारा संपर्क किया गया फोन पर ग्राम पंचायत अधिकारी करुणेश कुमार ने बताया यह सुचना गलत है और फोन काट दिया दुबारा खंड विकास अधिकारी महमूदाबाद को फोन किया गया तो बताया की मौके का निरीक्षण किया जाएगा और साथ में भी अवगत कराया अगर समुदायिक शौचालय मुंडेरा का बंद है।तो उचित कार्यवाही ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी पर की जाएगी और शौचालय चालू किया जाएगा अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन इस खबर पर क्या संज्ञान लेता है या स्वच्छ भारत अभियान की उड़ती रहेगी यूं ही धज्जियां ( upAbtk रिपोर्टर मोo सज्जन )