नॉलेज कोचिंग सेंटर बड़हरी में मेधावियों को किया गया सम्मानित
नॉलेज कोचिंग सेंटर बड़हरी का छठवा वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बड़े धूम-धाम के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख गैंडास बुजुर्ग श्री राकेश तिवारी जी ने मां सरस्वती जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चो ने स्वागत गीत, नृत्य एवं गीत गजलों से आए हुए सभी अतिथियों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में कोचिंग डायरेक्टर रमेश तिवारी जी ने विभिन्न कक्षाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। तथा मेधावियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया। ब्लाक प्रमुख श्री राकेश तिवारी जी ने अपने उद्बबोधन में बच्चो को अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त जिला अध्यक्ष भाजयुमो बलरामपुर संदीप वर्मा जी, श्री रूपक श्रीवास्तव जी, ड्रा अख्तर जमाल साहब, एल. बी. यादव जी, राकेश यादव जी ने भी अपने - अपने उद्धबोधन में बच्चो को कड़ी मेहनत करके लक्ष्य हासिल कर अपने जिले का नाम रोशन करने पर बल दिया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री राम सजीवन तिवारी जी, श्री अवधेश तिवारी जी,श्री अतुल यादव जी, अखिलेश चौधरी जी, ज़ुबैर खान, श्री वसंत वर्मा जी , रमेश गिरी जी व अधिक संख्या में अभिभावक और छात्र- छात्रायें उपस्थित रहे।