थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर पुलिस द्वारा जिले का टापटेन अपराधी गिरफ्तार
क्राइम ब्यूरो आशीष कसौधन
उतरौला(बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज विपुल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे
सोमवार 30.मई 2022 को थाना श्रीदत्तगंज पुलिस टीम के साथ उ0नि0 राजकुमार यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र एवं तलाश वांछित सूचना पर जिले का टाप-10 अपराधी मो0 अख्तर पुत्र अनवर अहमद उर्फ चहेटे निवासी ग्राम पुरैनावाजिद सौतनडीह थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर को एक किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा व एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक मोटर साइकिल के साथ बहद ग्राम चमरूपुर जगदेवा मोड़ से गिरफ्तार किया गया है ।थानाध्यक्ष विपुल कुमार पाण्डेय ने बताया कि अभियुक्त मो0 अख्तर उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।