सरकार-प्रशासन की लाठी-गोली खाएंगे, जेल जाएंगे पर गरीबों का राशनकार्ड बंद नहीं होने देंगे- बंदना सिंह
सिर्फ अंगूठा लगवाकर राशनकार्ड का सत्यापन के बजाय वार्ड में बैठक कर पात्र-अपात्र उपभोक्ताओं को चिंहित करे विभाग - बंदना सिंह
रोक राशनकार्डधारी को सिर्फ मई नहीं बल्कि सालोभर राशन मिले- सुरेंद्र प्रसाद सिंह
राशन बंदी के सरकारी अन्याय के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे राशन उपभोक्ता- प्रभात रंजन गुप्ता
ताजपुर / समस्तीपुर (. यूपी अब तक संवाददाता ) 30 मई 2022
बंद राशनकार्ड के सत्यापन के नाम पर अंगूठा लगाकर सिर्फ मई माह का राशन उपभोक्ताओं को देने के विभागीय फरमान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिला संगठन ऐपवा के जिला अध्यक्ष सह भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने इसे तत्काल उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाला तुगलकी फरमान बताते हुए कहा है कि सरकार वार्ड स्तर पर सर्वदलीय अनुश्रवण समिति की बैठक बुलाकर राशनकार्ड की समीक्षा- सत्यापन कर पात्र- अपात्र राशनकार्डधारी को चिंहित करे. उन्होंने कहा है कि विभाग कभी राशनकार्ड रद्द करना फिर बढ़ते जनांदोलन को देखते अंगूठा लगाने जैसे खानापूर्ति कर चालू करने के खेल को बंद करे, गरीबों को सालोभर राशन देने की गारंटी करे. ऐपवा नेत्री ने माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, खेग्रामस प्रखण्ड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता आदि के साथ रविवार को रात्री एवं सोमवार को प्रखण्ड के विभिन्न जगहों पर खेग्रामस सदस्यता अभियान के दौरान राशन उपभोक्ताओं के बैठक को संबोधित करते हुए कहा.
उन्होंने कहा कि राशन उपभोक्ताओं के बढ़ते आंदोलन से सरकार बैकफुट पर गई है. सरकार के आदेश पर समस्तीपुर के आपूर्ति पदाधिकारी ने राशनकार्ड उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाला पत्र जारी किया है. पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि इसी वितरण चक्र अर्थात सिर्फ मई में उपभोक्ता राशन प्राप्त कर सकते हैं. पत्र में सत्यापन की अंतिम तिथि 9 जून दर्शाया गया है. उन्होंने कहा कि पटना से जिले के 2 लाख 46 हजार 9 सौ 35 कार्ड रद्द की खबर आ रही है जबकि समस्तीपुर से 58126 कार्ड रोकने की खबर दी जा रही है. यह उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाला कदम है.
महिला नेत्री बंदना सिंह ने कहा कि सत्यापन के नाम पर सिर्फ अंगूठा लगाने जैसे खानापूर्ति बंद कर वार्ड स्तर पर अधिकारियों की उपस्थिति में सर्वदलीय अनुश्रवण समिति की बैठक कराकर पात्र- अपात्र उपभोक्ताओं को चिंहित कर गरीब कार्डधारक को नियमित राशन देने, वंचित को कार्ड देने एवं छूटे नाम को कार्ड में जोड़कर बढ़ती महंगाई को देखते हुए चावल- गेहूं के अलावे चीनी, नमक, सरसों तेल आदि सामग्री भी पीडीएस के माध्यम से सरकार उपभोक्ताओं को देने की व्यवस्था करे.
ऐपवा नेत्री ने बैठक में उपभोक्ताओं के बीच संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि जनांदोलन में सरकार एवं प्रशासन का लाठी- गोली खाएंगे, जेल जाएंगे लेकिन गरीबों का राशन बंद होने नहीं देंगे. 1 जून को ताजपुर अंचल- प्रखण्ड मुख्यालय पर माले द्वारा आहुत घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन में बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने की अपील आम जनों से की.