बड़ी नहर में मां के साथ आई खुशी देवी कपड़ा धोने अचानक पैर फिसलने से डूब गई
सूचना मिलते ही गाजीपुर थाना के सब इस्पेक्टर राजेश कुमार पाठक अपने कुछ हेड कांस्टेबलों के साथ मौके पर पहुंचे
यूपी अब तक टीवी चैनल फतेहपुर बहुआ सेअवनीश श्रीवास्तव खास रिपोर्ट
फतेहपुर/गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाखा गांव के रहने वाली ओम कली पत्नी जगतपाल उर्फ जग्गू पासवान अपनी लड़की खुशी और पड़ोस के रहने वाली विमला 15 वर्षीय पुत्री राजेश पासवान और निशु पुत्र आनंदपाल के साथ नहर में कपड़ा धुलने के लिए आई थी जिससे कि अचानक खुशी उम्र लगभग 8 वर्ष का पैर फिसल गया और नहर में डूब गई गांव में जैसे ही इसकी सूचना पहुंची तो हड़कंप मच गया गांव के लोगों ने गाजीपुर थाने में सूचना दिया मौके पर तुरंत पहुंचे सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार पाठक अपने साथ कुछ हेड कांस्टेबल को लेकर और ग्रामीणों की मदद से नहर में जाल डलवा कर लड़की को ढूंढने का काम चालू किया गया। 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक नाहर में ढूंढने का कार्य चालू रहा लेकिन लड़की का अभी तक कोई पता नहीं चला उधर घर के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। हालांकि नहर का पानी का बहाव तेज था जिससे कि नहर का पानी बंद करा दिया गया है।