चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना बेशक अब आइपीएल का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कुछ रिकार्ड ऐसे बना रखे हैं जिसका जिक्र किए बिना आइपीएल फाइनल थोड़ा अधूरा सा लगेगा। रैना पिछले सीजन का इस लीग का हिस्सा थे और इस बार वो नीलामी में 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ शामिल भी हुए थे, लेकिन उन्हें खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। रैना अनसोल्ड रह गए, लेकिन वो बतौर कमेंटेटर इस लीग के साथ जुड़े हुए हैं। आइपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना के नाम
मिस्टर आइपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने आइपीएल के फाइनल मैचों में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर रखा है। रैना ने आइपीएल फाइनल में अब तक कुल 249 रन बनाए हैं और इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। इस लीग के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर शेन वाटसन का नाम है जिन्होंने 236 रन बनाए थे। वहीं रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। उन्होंने आइपीएल फाइनल मैचों में अब तक कुल 183 रन बनाए हैं।आइपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 6 बल्लेबाज-
249 - सुरेश रैना
236 - शेन वाटसन
183 - रोहित शर्मा
181 - मुरली विजय
180 - एम एस धौनी
180 - किरोन पोलार्ड
आइपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन ब्रावो के नाम
आइपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड ड्वेन ब्रावो के नाम पर दर्ज है और उन्होंने कुल 10 विकेट लिए हैं। वहीं मिचेल जानसन 7 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं एल्बी मार्कल, शार्दुल ठाकुर व लसिथ मलिंगा 6-6 विकेट के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है। आइपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज-
10 - ड्वेन ब्रावो
7 - मिचेल जानसन
6 - एल्बी मोर्कल
6 - शार्दुल ठाकुर
5 - लसिथ मलिंगा