यूपी अब तक न्यूज़ से विशेष रिपोर्ट
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
कोई ऑटो चालक की बेटी तो कोई वेल्डर का बेटा, वो 10 नाम जिन्होंने टॉप टेन में बनाई जगह
__________
👉 यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद 12वीं का परिणाम आते ही परीक्षार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई मेरिट सूची में फतेहपुर जिला का दबदबा कायम है यहां से यूपी टॉपर के साथ ही 6 विद्यार्थी सूची में शामिल है
__________
👉 यूपी बाेर्ड के 10वीं के परिणाम में कानपुर का परचम फहराया है। इस बार यूपी टॉपर समेत मेरिट सूची में शहर के सात मेधावी शामिल हैं। वहीं कन्नौज, फतेहपुर और चित्रकूट से भी एक-एक मेधावी टॉपर लिस्ट में है। यूपी बोर्ड ने टॉप टेन में शामिल 27 मेधावियों की सूची जारी की है, इसमें कोई ऑटो चालक की बेटी है तो कोई वेल्डर का बेटा है।
(1) यूपी टॉप कर दो जिलों का रोशन किया नाम : प्रिंस पटेल ने यूपी में टॉप करके दो जिलों का नाम रोशन किया है। फतेहपुर के लाल ने कानपुर नगर के घाटमपुर के मुरलीपुर रार के अनुभव इंटर कालेज में पढ़ाई की है। कक्षा पांच तक की शिक्षा सठिगवां स्थित सुपर मांटेसरी स्कूल में की। वह एनडीए में जाकर देश की सेवा का जज्बा रखते हैं और सफलता का श्रेय का पिता के मार्गदर्शन को देते हैं।
___________
(2) यूपी में दूसरे पायदान पर रहीं किरन : यूपी बोर्ड में 10वीं परीक्षा परिणाम आने पर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करने वाली शिवाजी इंटर कालेज अर्रा की छात्रा किरन कुशवाहा ने 97.5 फीसद अंक हासिल किए हैं। उन्होंने बताया कि वह दिन में 10 घंटे पढ़ाई करती रहीं। गणित, विज्ञान, अंग्रेजी के विषय पर ज्यादा फोकस किया। विषय शिक्षक से अतिरिक्त क्लास लेकर तैयारी की। वह आइएएस बनना चाहती हैं।
*__________*2
(3) पलक को मिला चौथा पायदान : प्रदेश में चौथा स्थान हासिल करने वाली शिवाजी इंटर कालेज अर्रा की छात्रा पलक अवस्थी ने 97.16 प्रतिशत अंक हासिल करके2 शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि सुबह और शाम शेड्यूल बनाकर पढ़ाई की। वह इंजीनियर बनना चाहती हैं।
(4) पांचवें स्थान पर रहीं अंशी : शिवाजी इंटर कालेज अर्रा की छात्रा प्रांशी द्विवेदी 97 प्रतिशत अंक हासिल करके यूपी में पांचवां स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि गणित और विज्ञान पसंदीदा विषय हैं और फार्मूलों पर फोकस करेक बेहतर अंक हासिल किए हैं। अब उनका लक्ष्य आइएएस बनने का है।
___________
(5 ) ऑटो चालक की बेटी बनी टॉपर : यूपी बोर्ड 10वीं में शिवाजी इंटर कालेज अर्रा की छात्रा नैन्सी वर्मा 97 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया है। उनके पिता ऑटो चालक हैं और विपरीत परिस्थितियों में 12 घंटे पढ़ाई करके उन्होंने सफलता पाई है। वह कहती हैं कि सफलता से काफी उत्साहित हूं और अब मेहनत करके आईपीएस बनने का लक्ष्य है।
__________
(6) वेल्डर के बेटे ने किया टॉप : कन्नौज के सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज के छात्र अनिकेत शर्मा ने हाईस्कूल में 97.33 प्रतिषत अंक लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान पाया है। तिर्वा के शास्त्री नगर के रहने वाले अनिकेत को गणित और कला में 99-99 अंक मिले हैं। वहीं हिंदी और अंग्रेजी में 96-96, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में 97-97 अंक मिले हैं। वह आइएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। उनके पिता अनूप कुमार शर्मा वेल्डिंग का काम करते हैं और माता सुनीता शर्मा गृहणी हैं। वह तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं। अनिकेत कहते हैं कि सफलता में बाबा अजयपाल का बड़ा श्रेय है, रोजाना सुबह जगाना और पढ़ाई के लिए बिठाते थे। स्कूल में पढ़ाई के साथ छह से आठ घंटे घर में भी पढ़ते हैं। खेलकूद में भी रुचि है। वह आइएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है।
__________
(7) राज की सफलता पर पूरे गांव में खुशी : कानपुर के घाटमपुर के मुरलीपुर रार स्थित अनुभव इंटर कालेज के छात्र राज यादव ने 96.33 प्रतिशत नंबर लाकर प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है। उनकी सफलता पर घर ही गांव में खुशियां मनाई जा रही हैं। वह नेवी या एयरफोर्स में अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहते हैं। बिधनू ब्लाक के हड़हा गांव निवासी राज यादव के किसान पिता शिवनारायण यादव भैंस और गाय पालन करते हैं और मां मधू गृहणी हैं। राज चार बहनों में इकलौते भाई हैं। तीन बहनें ग्रेजुएशन कर रही हैं, जबकि एक की शादी हो चुकी है।
____________
(8) किसान के बेटे ने बढ़ाया पिता का मान : हाईस्कूल में फतेहपुर की बिंदकी तहसील के खानपुर निवासी शिवा ने नौवीं रैंक लाकर गांव और स्कूल का नाम ऊंचा किया है। शिवा घाटमपुर के मुरलीपुर रार स्थित अनुभव इंटर कालेज के छात्र हैं। शिवा के पिता रणजीत सिंह किसान और मां शर्मीला देवी गृहणी हैं। बड़ा भाई शुभम सिंह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है, जबकि बहन की शादी हो चुकी है। शिवा का कहना है कि पढ़ाई जब मन करे तब करनी चाहिए लेकिन मन लगाकर करनी चाहिए। उन्होंने कभी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। वह मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं और आईआईटी में प्रवेश के लिए तैयारी करेंगे।
__________
(9) रिटार्यर फौजी की बेटी ने बढ़ाया चित्रकूट का मान : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में चित्रकूट के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज लोढ़वारा की छात्रा हर्षिता सिंह ने 576 अंक लेकर प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है। हर्षिता के पिता हेमराज सिंह सेवानिवृत्त फौजी हैं और वह सदर बाजार में रहते हैं। हर्षिता डाक्टर बनना चाहती हैं और राजस्थान के कोटा में कोचिंग में तैयारी कर रही हैं। सफलता की वजह माता पिता का प्यार मानती हैं। वह कहती हैं कि सिर्फ तीन से चार घंटे ही पढ़ती थी लेकिन मन लगाकर मेहनत से पढ़ती थी। सुंदर और स्पष्ट लेखन से अच्छे अंक हासिल किये जा सकता हैं। कक्षा एक से एक ही विद्यालय में पढ़ रही हैं और लगातार कक्षा में टाप किया है। इस बार भी विश्वास था कि जिले में जरूर टॉप करुंगी।
__________
हिमांशु वर्मा