लोकेशन छाता मथुरा उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट /- युवराज डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी
लिंक /- जनपद मथुरा की सभी राष्ट्रीयकृत बैंको के मैनेजर व बैंक की तरफ से अधिकृत बकील कर रहे है। किसानों का शोषण
12 साला व 30 साला के नाम पर कर रहे है। मोटी कमाई
स्लग/- जनपद मथुरा के सभी राष्ट्रीयकृत बैंको के मैनेजर व बैंको की तरफ से अधिकृत बकील दोनो मिलकर किसानों व अन्य लोन लेने वाले आवेदन कर्ताओ से 12 साला व 30 साला के नाम पर दो से पांच हजार रुपये की वसूली कर रहे है। जबकि रजिस्ट्री ऑफिस में 12 साला व 30 साला सर्च करने की फीस सौ रुपये है।
एंकर /- राष्ट्रीयकृत बैंको के मैनेजर व बैंकों की तरफ से अधिकृत वकीलों की सांठगांठ से देश का किसान ठगी का शिकार हो रहा है। राष्ट्रीयकृत बैंको में लोन लेने के लिए चाहे वो किसान हो जो किसान क्रेडिट कार्ड के लिए लोन लेता है। या अन्य लोग हो जो होम लोन के लिए आवेदन करता है। तो उन लोन लेने वाले आवेदन कर्ताओ को बैंक किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 12 साला व होम लोन लेने के लिए 30 साला बनवाने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंक का मैनेजर बैंक की तरफ से अधिकृत बकील के पास भेज देता है। वही बकील लोन लेने वाले आवेदन कर्ताओ से 12 साला व 30 साला के नाम पर दो हजार से लेकर पाँच हजार रुपये वसूल करते है। वही मथुरा जिले के समस्त रजिस्ट्री ऑफिस में बैंक की तरफ से अधिकृत बकील अपने कर्मचारियों को बैठा देता है। जो रजिस्ट्री ऑफिस में 12साला व 30 साला को सर्च करते है। वही कर्मचारी लोन लेने वाले आवेदन कर्ताओ से दो से पाँच हजार रुपये वसूल करके वकील को सौप देते है। जिसमे कुछ कमीशन बैंक के मैनेजर का होता है। जिसके ऊपर सरकार का कोई ध्यान नही है। राष्ट्रीयकृत बैंको के मैनेजर व बैंक के अधिकृत बकिलो की साठगाँठ से हजारों लाखों किसानों व होम लोन लेने वाले लोगों को चूना लगाया जा रहा है। जबकि रजिस्ट्री ऑफिस में 12 साला व 30 साला सर्च करने की फीस सौ रुपये है। जिसकी रसीद भी वकील को दी जाती है। वही इस संदर्भ में छाता रजिस्टार ऑफिस के अधिकारी अरुण प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया।