ब्रेकिंग न्यूज़
पीलीभीत उत्तरप्रदेश के ग्राम नदहा तालुक माधोटांडा तहसील कलीनगर जिला पीलीभीत की रहने वाली पीड़ित महिला धन देवी के पति अपने पिताजी के अस्त्र विसर्जन करने के लिए हरिद्वार गए थे तभी गांव का ही पूर्व प्रधान सुंदरलाल दिनांक 14- 6 -2022 को रात्रि करीब 12:00 बजे घर में घुस गया और महिला के साथ छेड़खानी करने लगा तभी प्रार्थिनी ने इसका विरोध किया और शोर शराबा मचा कर आस पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए तभी मौका देख कर गांव का पूर्व प्रधान सुंदरलाल भाग खड़ा हुआ जब इसकी शिकायत रात्रि मैं चौकी पर की गई तो चौकी पर तैनात अनिल सिपाही पीड़ित महिला को गाली गलौज करने लगा और अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए वहां से भगा दिया और कहने लगा कि तुम हमारी नींद खराब करने चले आते हो और महिला से ₹1000 की रिसबत मांगी महिला ने रुपए देने से इनकार कर दिया तब प्रात प्रथनि की रिपोर्ट अभी तक दर्ज नहीं हुई है और प्रार्थिनी अभी तक इधर उधर न्याय की तलाश में भटक रही है अभी तक पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिला है(अब तक न्यूज सिटी रिपोर्टर अमित गुप्ता पीलीभीत से रिपोर्ट)ब्रेकिंग न्यूज़ पीलीभीत उत्तरप्रदेश के ग्राम नदहा तालुक माधोटांडा तहसील कलीनगर जिला पीलीभीत की रहने वाली पीड़ित महिला धन देवी के पति अपने पिताजी के अस्त्र विसर्जन करने के लिए हरिद्वार गए थे तभी गांव का ही पूर्व प्रधान सुंदरलाल दिनांक 14- 6 -2022 को रात्रि करीब 12:00 बजे घर में घुस गया और महिला के साथ छेड़खानी करने लगा तभी प्रार्थिनी ने इसका विरोध किया और शोर शराबा मचा कर आस पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए तभी मौका देख कर गांव का पूर्व प्रधान सुंदरलाल भाग खड़ा हुआ जब इसकी शिकायत रात्रि मैं चौकी पर की गई तो चौकी पर तैनात अनिल सिपाही पीड़ित महिला को गाली गलौज करने लगा और अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए वहां से भगा दिया और कहने लगा कि तुम हमारी नींद खराब करने चले आते हो और महिला से ₹1000 की रिसबत मांगी महिला ने रुपए देने से इनकार कर दिया तब प्रात प्रथनि की रिपोर्ट अभी तक दर्ज नहीं हुई है और प्रार्थिनी अभी तक इधर उधर न्याय की तलाश में भटक रही है अभी तक पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिला है(अब तक न्यूज सिटी रिपोर्टर अमित गुप्ता पीलीभीत से रिपोर्ट)
By -
June 19, 2022