इंदौर खंडवा यात्री बस बाई ग्राम के नजदीक खाई में गिरी पांच मरे 20 से अधिक घायल यात्री।
Mp 09 fA3676
एंकर--- महू के सिमरोल थाना क्षेत्र में इंदौर से खंडवा जाते हुवे बाईं ग्राम शनि मंदिर से करीब 100 मीटर दूर पर अंधे मोड़ पर तेज गति से खंडवा की तरफ जा रही बस खाई में करीब 50 फीट नीचे खाई में गिर गई , जहाँआसपास के रहवासी ने तत्काल पहुंचकर बस में घायल लोगों को अन्य लोगों को बाहर निकाला , मोके पर कुछ ही समय मे प्रशासनिक अधिकारी महू एसडीएम अक्षत जैन महू ग्रामीण एएसपी एसपी शशिकांत कनकने , सिमरोल थाना प्रभारी ,सहित अन्य राहत दल के करीब 50 से अधिक लोग मोके पर पहुचे , । इस दौरान करीब इंदौर खंडवा रोड 2 घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। महू एसडीएम अक्षत जैनके अनुसार करीब 5 लोगों के मरने की सूचना वह 20 से अधिक लोग घायल सभी लोगों को महू के शासकीय अस्पताल वह आस पास के अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया है।