3 दिन से लापता वृद्ध का शव कुएं में मिला
मड़ियाहूं (जौनपुर) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भुभुवार गांव में गुरुवार की सुबह घर से 3 दिन से लापता वृद्ध का शव कुएं में मिला ।
बताया जाता है कि भुभुवार गांव निवासी माता शरण यादव 65 वर्ष घर से 3 दिन से लापता थे। स्वजनों द्वारा उनकी खोजबीन की जा रही थी लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका ।गुरुवार की सुबह घर से 500 मीटर दूरी पर खेत में स्थित कुआं में उनका शव चरवाहों ने देखा तो शोर मचाया ।वहां आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। मामले की सूचना पर पहुंची मड़ियाहूं पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया। मृतक की शिनाख्त माता शरण यादव 65 के रूप में हुई। स्वजनों ने बताया कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।