मोरवा / समस्तीपुर (यूपी अब तक संवाददाता ।प्रखंड के चंदौली हाट स्थित मां कालिका सह दुर्गा मंदिर परिसर में दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ के अवसर पर 351 कन्याओं व यजमानों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कालीदास पोखर निकसपुर से कलश में जल भर कर विभिन्न गांवों का परिभ्रमण करते हुए कलश यात्रा अष्टयाम महायज्ञ स्थल पहुंचा।कलश यात्रा के पहुंचते ही यज्ञ मंडप धार्मिक व भक्ति नारों से गुंजायमान हो उठा।कलश सह शोभा यात्रा में एख दर्जन घोड़ा, डीजे व बैंड बाजों के धुन पर श्रद्धालु झूमते नजर आऐ।पं. युग पलटन मिश्र व पं. श्रृषि मिश्र के द्वारा मुख्य यजमान पप्पू गोंसाई समेत अन्य सहयोगी यजमान को वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा कराकर व महामंत्र काली दुर्गे राधेश्याम।गौड़ीशंकर सीताराम।। का जाप कराकर अष्टयाम कीर्तन मंडली को महायज्ञ मंडप में प्रवेश कराकर अष्टयाम का शुभारंभ कराया।अष्टयाम के महामंत्र से वातावरण भक्तिमय बन चूका है।मौके पर मुखिया रंजीत पासवान, विनोद सहनी, विनोद कुमार राय, राम पांडव राय, जितेन्द्र कुमार, अरुण सक्सेना, शत्रुधन शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, सरपंच अनिल कुमार राम, अशर्फी राय, सागर राय,गणेश राय, एडवोकेट रंजीत कुमार, सुबोध कुमार, नरेन्द्र कुमार मिश्र, रंजीत साह, बब्लू, शिवचंद्र ठाकुर, रंजीत साह,नाथो भगत, बमबम भगत,भोला समेत सैकड़ों महिला, पुरुष व ग्रामीण कलश यात्रा में शामिल थे।अष्टयाम महायज्ञ के महामंत्र जाप में विभिन्न गांवों के एक दर्जन कीर्तन मंडली भाग ले रहे हैं।
चंदौली हाट कालिका मंदिर परिसर में दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ के अवसर 351 कन्याओं का निकला कलश सह शोभा यात्रा

By -Rajesh Kumar Siddharth
June 27, 2022

Rajesh Kumar Siddharth
अब तक टी.वी. भारत का सर्व श्रेण्ट हिन्दी न्यूज़ लाइव चैनल है जो भारत के यू.पी.,बिहार में नेटविजन केविलनेटवर्क पर 233 नं. और मध्य प्रदेश में एस अार केविलनेटवर्क नं. 212 पर सन 2018 से 24x7 घंटे लाइव प्रशारण हुअा था ! तब से अब तक भारत का एक सर्वश्रेण्ठ उभरता हुअा न्यूज़ चैनल बन कर दिल्ली,राजस्थान,हरियणा,पंजाब,झरखण्ड,उत्तराखण्ड,बंग्गाल,महाराट्रा,गुजरात,अादि सभी हिन्दी भाषी प्रदेशो के विभिन्न के केविलनेटर्क के माध्यम से अब तक टी.वी. न्यूज चैनल लाइव जन जन की अावाज बनता जा रहा है!
अब तक टी.वी. चैनल के सभी पत्रकार अपनी इमानदारी के चलते पल पल की खबर जन जन तक अब तक टी.वी. चैनल पहुँचने का काम कर रहे है!
सभी अब तक टी.वी. चैनल परिवार की तरफ से समस्त देश वाशियो को कोटि कोटि धन्यवाद देता हूं,जो अाप लोग निरन्तर सहयोग दे रहे है!
अब तक टी.वी.चैनल की खबरे देखने के लिये गूगल प्ले से abtaktv live एप लोड करे और
अब तक टी.वी. चैनल से जुडने के लिये सम्पर्क करे
09454325236, 07905026393 पर काल करे,या ईमेल abtaktvmd@gmail.com पर विवरण भेजे !!