प्रयागराज# थाना करछना के अंतर्गत ग्राम (धरी) में युवती और प्रेमी मिलकर की पति की हत्या,
आइए देखते हैं क्या है पूरा मामला,
विगत रात्रि करीब 3:00 बजे एक युवती (गेंदा देवी) और प्रेमी(रामबाबू) संग मिलकर अपने पति (संतोष) की गला दबाकर हत्या कर दी और जानकारी होने पर संतोष के सगे भाई और गांव के कुछ अन्य लोगों ने मिलकर राम बाबू को चोटें पहुंचाई ,
बेहोशी की हालत में रामबाबू को अस्पताल भेजा गया जहां उसे मृत घोषित किया गया, आरोपी (गेंदा देवी)को। हिरासत में ले लिया गया है| पूछताछ जारी है|
संतोष की उम्र करीब 40 वर्ष और रामबाबू की उम्र करीब 40 वर्ष मजदूरी करते थे और दोस्त अच्छे थे , दोनों ही शराब पीने के आदी बताए जा रहे हैं, पिछले 6 माह से संतोष राम बाबू के घर पर ही रह रहा था, इस दौरान रामबाबू का संतोष की पत्नी (गेंदा देवी) से प्रेम संबंध हो गया ,
फिर यह घटना घटित हुई!
मौके पर पुलिसबल मय राजपत्रित अधिकारी मौजूद हैं वैधानिक कार्रवाई जारी है। अग्रेतर प्रगति से अवगत कराया जाएगा,