प्रधानों का संकल्प करेंगे अधिक से अधिक 5 सालों में अपने अपने गांव का विकास
रिपोर्ट अजय प्रकाश यादव
आजमगढ़ कोयलसा ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत स्थित राधा कृष्ण मंदिर ग्राम एकडांगी। कोयल सा ब्लॉक के प्रधान संघ पदाधिकारियों व सदस्यों ने पहले प्रभु श्री राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन किए और उसके बाद। चौपाल लगाकर गांव में आने वाली विविध प्रकार की अड़चनें जिन से विकास नहीं हो पा रहा है या विकास के रास्ते में बाधा बन रही है उसके लिए लामबंद होकर अपनी समस्याओं को उजागर करने के लिए मिलकर काम करने का निश्चय लिया। आइए दिखाते हैं इस मौके पर अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,मंत्री व कुछ प्रधान ने इस विषय पर क्या कुछ कहा। इस मौके पर कोयलसा ब्लॉक के लगभग 50 के आसपास प्रधान मौके पर मौजूद रहे।