मड़ियाहूं राम जानकी मंदिर मड़ियाहूं विधायक डॉक्टर आरके पटेल ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 50 वां जन्मदिवस 111 किलो का केक काटकर मनाया ।
इस मौके पर विश्व हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनिल दुबे , मड़ियाहूं भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, भाजपा कार्यकर्ता भूपेंद्र सिंह, मड़ियाहूं पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ एसके पाठक, विश्व हिंदू युवा वाहिनी के अनिल तिवारी, दिलवा मंडल अध्यक्ष अमृत अंबरीष सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रप्रकाश सिंह पप्पू सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता अपना दल के और बीजेपी के मौजूद रहे ।
आज के इस जन्म दिवस कार्यक्रम में सबसे पहले डॉक्टर आरके पटेल ने राम जानकी मंदिर में हवन पूजन किया उसके बाद 111 किलो का केक काटा, उसके बाद राम जानकी मंदिर के पीछे प्रांगण में वृक्षारोपण किया, उसके बाद मड़ियाहूं में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और मरीजों में फल व पोषण आहार का वितरण किया।