सती जयदेवी के मंदिर पर योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर 151 किलो का हुआ तहरी भोज
जनपद सीतापुर के ब्लाक महोली के ग्राम पंचायत चमखर मैं ग्राम पंचायत रिखौना ब्लॉक परसेंडी के सैकड़ों लोगों ने अमरनाथ शुक्ला के निर्देशन में भाजपा के मंडल झरेखापुर के महामंत्री, प्रवीण शुक्ला ,बूथ अध्यक्ष श्याम बिहारी शुक्ला ,रामअवतार राजवंशी एवं डॉक्टर भैया लाल के पुत्र डॉक्टर सुनील तिवारी तथा सेक्टर संयोजक श्याम सुंदर मिश्र सहित भाजपा के पदाधिकारियों ने
योगी आदित्यनाथ के 51 वे जन्म दिवस पर 151 किलो तहरी का भंडारा किया।
जिसमें रिखौना ग्राम सहित नगर सीतापुर तथा ग्राम पंचायत चमखर के सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए ।
जिसमें मुख्य रुप से अजय कुमार शुक्ला ,उमा शंकर शुक्ला ,शेर सिंह कन्हैया शुक्ला ,जीतू शुक्ला ,अमित राज शुक्ला ,सानू ,मानू ,शैलेंद्र कुमार, सुनील कुमार ,लालता प्रसाद, रामगोपाल ,निर्मल तिवारी आदि ने बढ़ चढ़कर अपनी भूमिका निभाई
अब तक न्यूज़ चैनल जनपद सीतापुर से आदित्य दीक्षित की खास रिपोर्ट