अंतरराष्ट्रीय प्रेस परिषद के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों को राष्ट्रीय महासचिव मनीष उपाध्याय का प्रेम भरा नमस्कार। साथियों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय प्रेस परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिद्धार्थ जी के निर्देशन में संगठन द्वारा देश के चौथे स्तंभ पत्रकारिता को मजबूती प्रदान करने के लिए एक मुहिम छेड़ी हुई है । संगठन की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों से मांग है कि भारत देश में देश के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की डावांडोल स्थिति को देखते हुए वह इससे जुड़े समस्त पत्रकार बंधुओं के मान सम्मान एवं आर्थिक स्थिति का विश्लेषण करते हुए पत्रकारिता हित में विशेष कानून बनाए जाएं । जिससे कि एक पत्रकार निर्भीक होकर अपनी कलम की ताकत का प्रयोग करते हुए तथा देश के प्रति अपनी सच्ची लगन व कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए इस देश के कानून, देशवासियों सहायता कर सकें। साथियों अक्सर देखने में सुनने में आ रहा है कि कुछ कु- विचारों वाले व्यक्तियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्रेस परिषद के ऊपर उंगली उठाते हुए तरह तरह की भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं। साथियों यह कोई नई बात नहीं है । जब जब इस संसार में किसी अच्छे कार्य की शुरुआत हुई है। तब तक लोगों द्वारा बातें बनायी जाती रही हैं । अच्छे कामों को करने की शुरुआत में न जाने कितनी कठिनाई आती है न जाने कितने रोड लटकाए जाते हैं। परंतु इतिहास गवाह है की अच्छा काम अपनी मंजिल पर जाकर ही समाप्त हुआ है। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यदि देश के सच्चे पत्रकारों का साथ अंतरराष्ट्रीय प्रेस परिषद को मिलता रहा तो एक न एक दिन अंतरराष्ट्रीय प्रेस परिषद अपनी मंजिल पर पहुंच जाएगा। और इस देश का एक सच्चा पत्रकार निर्भीकता साहस मान सम्मान के साथ और भी अधिक जोश के साथ अपने कर्तव्य को निभा सकेगा । तथा एक पत्रकार को अपने ऊपर पत्रकार होने का गर्व महसूस हो सकेगा। साथियों हमें सामने आने वाली कठिनाइयों को पार करके हर हालत में आगे बढ़ना होगा तभी हम अपनी मंजिल को पा सकेंगे । साथियों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय प्रेस परिषद द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पत्रकार हित में कानून बनाए जाने की मांग को लेकर राज्य सरकार केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजे जा चुके हैं। परंतु इस संबंध में अभी तक कोई कार्यवाही आरंभ नहीं की गई है । साथियों मेरा सुझाव है कि अंतरराष्ट्रीय प्रेस परिषद को आगे की रणनीति बनाते हुए प्रदेश के समस्त विधायकों एमएलसीओं एवं सांसदों को ज्ञापन सौंपा जाए तथा ज्ञापन में मांग की जाए कि उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्रेस परिषद की आवाज को अपने अपने स्तर से विधानसभा ,विधान परिषद ,राज्यसभा एवं लोकसभा में उठाया जाए । इस संबंध में आप सबकी क्या राय है कृपया शीघ्र ही अवगत कराए जाने का कष्ट करें।
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और
अन्तर्राष्ट्रीय प्रेस परिषद से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇