ब्रेकिंग न्यूज़ सिद्धार्थनगर
संवाददाता -अजय शुक्ला अब तक न्यूज़
गरीब कल्याण सम्मेलन का प्रधानमन्त्री व मुख्यमन्त्री ने किया वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ
सिद्धार्थनगर(ब्यूरो)/जनपद सिद्धार्थनगर में गरीब कल्याण सम्मेलन के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत 11वीं किस्त का हस्तान्तरण प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों के जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया गया।
इसी क्रम में मंगलवार को इटवा विकास खण्ड में खण्ड विकास अधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानगण, विकास खण्ड के सचिवगण सभाभवन में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सुने। इस अवसर पर बैंक सखी लोगों में जिले से प्राप्त परिधान का वितरण किया गया।
इसी प्रकार खुनियांव विकास खण्ड में खण्ड विकास अधिकारी आनन्द कुमार गुप्त, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानगण एवं विकास खण्ड के सचिवगण विकास खण्ड के सभाभवन में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण को सुने। इस अवसर पर जिले से प्राप्त बैंक सखी खरिकवा की पूजा तथा दो अन्य राधादेवी व सुनीता को परिधान दिया गया।
लाइव प्रसारण में प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी द्वारा लाभार्थियों से भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में वार्ता की गयी। प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत बटन दबाकर 11वी. किस्त हस्तान्तरण किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बी.सी. सखी व बैंक सखी से संवाद किया गया।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी इटवा अरूण कुमार श्रीवास्तव तथा खण्ड विकास अधिकारी आनन्द कुमार गुप्त ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की मंशा है कि सभी पात्र लाभार्थियों को जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ मिले। अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से फायदा उठाएं।
यूपी अब तक से अजय शुक्ला की खास रिपोर्ट