24 घंटे का महामंत्र जाप हुआ। बिजनौर से मनीष उपाध्याय की रिपोर्ट। जनपद बिजनौर धामपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम भवानीपुर तरकौला में रणवीर सिंह जी के निवास पर 24 घंटे का महामंत्र जाप किया गया । आपको बता दें की रणवीर सिंह के घर उनके परम पूजनीय गुरु जी स्वामी मुक्तानंद जी के पधारने पर रणवीर सिंह द्वारा महामंत्र जाप हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्णा ,हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे, का 24 घंटे का जाप किया गया ।जिसमें धामपुर से पधारे श्रीमद् हनुमत भक्ति प्रचार मंडल के सुभाष कौशिक, राम प्रकाश वर्मा, पत्रकार मनीष उपाध्याय ,पंडित धर्मवीर सिंह शर्मा ,अरुण अग्रवाल, मनोज कुमार रस्तोगी ,ने भाग लेकर सुंदर-सुंदर भजनों का गुणगान किया। इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी डॉक्टर एन पी सिंह ,विपुल चौहान, विकास कुमार ,विमलेश ,लक्ष्मी देवी ,रोहित कुमार ,नेहा रानी, मेघराज सिंह आदि उपस्थित रहे।