दुल्हन करती रही इंतजार,शादी से पहले दूल्हा हुआ फरार। बिजनौर से सहयोगी अमीन अहमद के साथ मुनीश उपाध्याय की रिपोर्ट।
बिजनौर :-जनपद बिजनौर के स्योहारा क्षेत्र में उस समय चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। जब एक दूल्हा शादी से कुछ घण्टे पहले फरार हो गया,।जिसके बाद लड़की पक्ष में खलबली मच गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार क्षेत्र के ग्राम मकनपुर निवासी मोहित पुत्र करन सिंह का विवाह आज स्थानीय नूरपुर मार्ग में स्थित एक बैंकट हाल में आयोजित होना था ।,जिसके लिए अमरोहा के गांव मनव्वर पुर निवासी जयवीर सिंह अपनी पुत्री व परिवार को लेकर आया तो पाया कि दूल्हा एन वक़्त पर फरार हो गया है जिसके बाद लड़की पक्ष पुलिस लेकर दूल्हे के घर पहुंची तो वहां दूल्हा के परिजन भी गायब मिले, जिसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और लड़की पक्ष अपने आप को ठगा सा महसूस करते हुए समाचार लिखे जाने तक बैंकट हाल में बैठा हुआ थां।