हमारा लक्ष्य :- सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात
आज दिनांक 1 जून 2022 को न्यू पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया सभाग्रह में पुलिस आयुक्त, इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा "पीओएस" (पॉइंट ऑफ सेल)मशीन वितरण कर चालान की समन शुल्क राशि के डिजिटल पेमेंट व्यवस्था का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया (सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था), अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री राजेश हिंगड़कर (अपराध एवं मुख्यालय), पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन श्री महेश चंद जैन सहित यातायात प्रबंधन पुलिस के सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।
पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी चारी मिश्र ने बताया कि तकनीकी के इस दौर में यह बेहद आवश्यक था कि हम भी यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही के दौरान तकनीकी का उपयोग करें, इससे कार्यवाही में और भी अधिक पारदर्शिता आएगी। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने की समन शुल्क राशि जमा करने के लिए डिजिटल पेमेंट की नई व्यवस्था की जा रही है जिसके लिए इंदौर पुलिस को 90 पीओएस मशीन प्रदान की गई है। अब इस नई व्यवस्था के बाद यातायात के नियमो का उल्लंघन करने पर वाहन चालक "पीओएस मशीन" के माध्यम से डेबिट/क्रेडिट कार्ड से जुर्माने की राशि का भुगतान कर सकता है। पीओएस मशीन के माध्यम से चालानकर्ता अधिकारी मौके पर वाहन चालक का फोटो खींचेगा और गाड़ी का रजिस्टर्ड नंबर या चेचिस नम्बर पीओएस मशीन में फीड करेगा। मशीन में वाहन स्वामी की जानकारी स्वतः डिस्प्ले पर आजायेगी एवं वाहन चालक की जानकारी अधिकारी द्वारा फीड की जाएगी। वाहन चालक द्वारा यातायात के नियम का उल्लंघन करने कि जानकारी सिलेक्ट करते ही डिस्प्ले पर जुर्माने की राशि दिखने लगेगी। फिर पेमेंट ऑप्शन में से एक को सिलेक्ट कर जुर्माना भरा जा सकेगा। चालक द्वारा नगद भुगतान करने की स्थिति में भी पीओएस मशीन से चालान जनरेट हो सकेगा। यदि वाहन चालक के पास नगद भुगतान या डिजीटल पेमेंट की सुविधा मौके पर नहीं है, तो पीओएस मशीन में उसके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को फीड कर मैसेज द्वारा एक लिंक शेयर की जाएगी। वाहन चालक लिंक के माध्यम से 7 दिन में जुर्माना का भुगतान कर सकता है एवं भुगतान नहीं करने की स्थिति में चालान की राशि माननीय न्यायालय जाकर जमा करना होगी।
पुलिस आयुक्त, श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, महानगर इंदौर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया (सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था) , अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री राजेश हिंगड़कर (अपराध एवं मुख्यालय), पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन श्री महेश चंद जैन द्वारा यातायात पुलिस के अधिकारियों को पीओएस मशीन वितरण की गई। यातायात प्रबंधन पुलिस के अधिकारियों को उक्त मशीन को चलाने की क्रिया विधि का प्रशिक्षण भी दिया गया।
कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमो का पालन कर, सावधानी से वाहन चलायें, स्वयं सुरक्षित रहे व दुसरो को सुरक्षित रखें।
इंदौर से हीरा सिंह ठाकुर की खास रिपोर्ट