आशिक के साथ मिलकर पति को जान से मारने का आरोप
रिपोर्टर.... आदेश गंगवार बरेली
बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला पर अपने आशिक के साथ मिलकर पति को जान से मारने का आरोप लगा है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है महिला पहले भी किसी व्यक्ति के साथ दो बार घर से फरार हो चुकी है | जानकारी के मुताबिक मृतक एक टैक्सी ड्राइवर था | बीती रात मृतक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई |
मृतक के परिवार वालों ने मृतक की पत्नी और प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाया है | घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा कर मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी ली | पुलिस के मुताबिक थाना सुभाष नगर की बीडीए कालोनी के पास वैष्णो धाम कालोनी में किराये पर रहने बाले 40 बर्षीय संजय गुप्ता पुत्र बाबूराम गुप्ता मूल निवासी थाना कोतवाली के मोहल्ला मेमरान का निवासी था| वह 6 माह से वैष्णो धाम कालोनी में किराये पर रहकर अपना मकान बनवा रहा था ।
म्रतक संजय गुप्ता के भाईयों का आरोप है कि संजय गुप्ता की पत्नी ज्योति के एक व्यक्ति से अवैध सम्बन्ध थे । वह अपने प्रेमी के साथ दो बार घर से जा चुकी है | संजय गुप्ता की पत्नी ज्योति ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है संजय गुप्ता के दो लड़की और एक लड़का है। म्रतक के परिजनों ने थाना सुभाष नगर में हत्या की तहरीर दी है | वही मृतक के परिजनों ने यह बताया कि 2 जून की रात दो बजे संजय की पत्नी ज्योति ने फोन करके बताया कि संजय की हालत खराब है यह उठ नहीं रहे है इस सूचना पर में बदायू रोड वैष्णौधाम स्थित मकान पर आये तो देखा कि संजय का शव मृत अवस्था में तख्त पर पड़ा हुआ है । उसके शरीर पर जगह जगह चोट के निशान है | उसे शक है कि संजय की हत्या उसकी पत्नी ने अपने साथी के साथ मिलकर की है