*योगी जी इसी तरह होगा चौथे स्तम्भ का हनन जब उ.नि.ने छीना पत्रकार का मोबाइल
एस पी आफिस मे पत्रकार का कवरेज के दौरान छीना गया मोबाइल**
बांदा- साहब जब आपको अपने मन मुताबिक ही खबर चलवानी है तो फिर खुद का लांच करे अपना एक चैनल या फिर चलाये अपना अखबार क्योंकी जब खबर करने पर एक पत्रकार का मोबाइल छीन लिया जाता है और उसको धमकाया भी जाता है और यही नही जब मोबाइल से बनायी पुलिस की दुर्व्यवहार का वीडियो बनाते हुये एक पुलिस कर्मी द्वारा देखा गया तो उसी वक्त जिले के पुलिस विभाग के मालिक के आफिस मे एक उप नि. द्वारा पत्रकार का मोबाइल छीन लिया गया और साथ मे उस पत्रकार को विनती करने मे मजबूर कर दिया जाता है
तब जाकर उस पत्रकार का मोबाइल वापस कर दिया जाता है वो भी मोबाइल से पत्रकार द्वारा बनाई गयी विडियो को डिलीट करके वापस कर दिया जाता है
मामला बांदा जिले का है जहाँ पर मंगलवार को एक व्यक्ती के विरुद्ध हुये मुकदमे मे एक महिला पुलिस कप्तान के आफिस के बाहर जाकर ज्वलिंशीन पदार्थ डाल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया जा रहा था ,जिस पर वहां पर मौजूद पत्रकारो द्वारा घटना को कवरेज किया गया है ,
तभी पुलिस कप्तान के ही डबल स्टार लगे उप निरीक्षक.
द्वारा तुरंत पत्रकार का मोबाइल छीन लिया गया है,
जिससे जिले मे पत्रकारो मे भारी रोष व्याप्त है ,
लेकिन सबसे सोचनीय बात यह है की एक चौथे स्तम्भ का इस तरह हनन करना बहुत ही निदनीय बात है
क्योंकी जब सूबे के मुखिया द्वारा सख्त निर्देश दिये गये हैं की अधिकारी पत्रकारो पर किसी भी प्रकार का कोई गलत व्यवहार नही करेगा लेकिन बाबा के ही अधीनस्थ उनकी चपत लगा रहे हैं ।