आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर होगी निबन्ध प्रतियोगिता-जिला अधिकारी*
07 जून तक निबन्ध लिखकर उपलब्ध कराए जिला स्तरीय अधिकारी गण-जिलाधिकारी
श्रावस्ती, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया है कि शासन के मंशानुसार महत्वाकांक्षी जनपद रूपान्तरण कार्यक्रम के अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद स्तर पर जनपद स्तरीय अधिकारियों के मध्य निबन्ध कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसकी विषय वस्तु “Seeking ideas for transforming india essay competition among district officials" (भारत को बदलने के लिए विचारों की तलाश) है। निबन्ध की शब्द सीमा लगभग 1500 शब्द हैं।
उन्होने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से अपेक्षा की है कि निर्धारित विषय एवं निर्धारित शब्द सीमा को ध्यान में रखकर निबन्ध ए-4 साईज पर कम्प्यूटर टाईप कराकर 07 जून, 2022 कार्यालय जिला विकास अधिकारी, श्रावस्ती को दो प्रतियों में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित किये जाने पर पुरूस्कृत किया जा सके।