रामपुर कला क्षेत्र के ग्राम मुन्ना होना में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जलाधि वास के बाद आज तीसरे दिन में मूर्तियों का मिष्ठान अधिवास किया जा रहा है वैदिक ..ab tak tv
By -
June 06, 2022
रामपुर कला क्षेत्र के ग्राम मुन्ना होना में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जलाधि वास के बाद आज तीसरे दिन में मूर्तियों का मिष्ठान अधिवास किया जा रहा है वैदिक मंडल का नेतृत्व कर रहे आचार सरस्वती प्रसाद शुक्ल ने बताया कि फला द्वारा और पुष्पा देवास के बाद भव्य शोभायात्रा के साथ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न होगा श्री कम मीरा बाबा धाम मैं सिद्ध पीठ हनुमान जी महाराज और भगवान शंकर की स्थापना पहले से ही हो चुकी है उमाशंकर शुक्ल के द्वारा बनवाए गए विशाल मंदिर में राम जानकी दरबार की स्थापना होने जा रही है एवं राधा कृष्ण कथा आदि शक्ति जगदंबा जी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी यज्ञ के यजमान श्री रमेश शुक्ला ने बताया कि यज्ञ के साथ ही मानस प्रवचन भी चल रहा है इसमें बनगढ़ के महंत संतोष दास खाकी फलाहारी जी महाराज सुरेंद्र रामायणी जी जैसे विद्वानों का उपदेश और आशीर्वाद वचन भी मिल रहा है समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से विशाल भंडारे के साथ ही 9 जून का कार्यक्रम का समापन होगा