कुन्डा में सड़क किनारे लगे बैनर व अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर:-
आज कुन्डा में सड़क किनारे लगी लोहे की होल्डिंग्स और बैनर पर बुलडोजर चलाकर सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया । कुन्डा SDM सतीश चंद्र त्रिपाठी और कुन्डा कोतवाल भी इस दौरान मौजूद रहे और उनके भारी पुलिसबल और सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे ।
कुन्डा SDM त्रिपाठी जी ने बताया कि बाई पास बनने के बावजूद कुन्डा में भारी जाम नज़र आता है जिसकी वजह से आम नागरिकों को गर्मी में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है , प्रशासन के इस कदम से कुन्डा के लोगों को राहत मिलेगी और साथ ही साथ उन्होंने लोगों से सड़क पर गाड़ी पार्क न करने की सलाह भी दी ।