सहसवान बदायूं उत्तर प्रदेश
तहसील सहसवान खंड विकास दहगवा की ग्राम पंचायत बाजीदपुर का मजरा वजीरगंज
आज तक न्यूज़ टीवी चैनल
ग्राम वासियों ने बताया नहीं आता है सफाई कर्मी ग्राम बासी एक नारकीय जीवन काटने को हुए मजबूर
आज जब वहां देखा गया तो पता चला ग्राम वासियों ने आरोप लगाए इस ग्राम के अंदर आज तक किसी की नजर नहीं हुई क्योंकि इस ग्राम के अंदर दलित लोग रहते हैं क्या यही वजह है
आज तक सफाई कर्मी से लेकर वर्तमान प्रधान खंड विकास के अधिकारियों की नजर नहीं हुई
जबकि आज की तारीख में इस ग्राम में लड़कियों की शादी है जो बारातें आने वाली है सफाई कर्मी से हमने बोला लेकिन फिर भी आने को तैयार नहीं आखिर इतनी लापरवाही क्यों जहां से हर नागरिक का निकला हुआ दुश्वार
वहीं पर आपको बता दें ग्राम पंचायत वाजिदपुर मैं प्राथमिक विद्यालय के पास जो मेन रास्ता है कीचड़ लबालब है क्या उस पर भी सफाई कर्मी व वर्तमान प्रधान से लेकर किसी कर्मचारी की नजर नहीं हुई इस रास्ते से हर वक्त का निकलना लोगों का लगा रहता है
संवाददाता मुशाहिद रजा सहसवान बदायूं