...
.बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने पैगंबर हज़रत मुहम्मद पर की अभद्र टिप्पणी,, मौलाना तौकीर रजा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा पत्र
रिपोर्टर.... आदेश गंगवार
स्थान.... बरेली
बरेली प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा बीजेपी नुपुर को हटा कर कानूनी कार्रवाही करे, पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब से मुहब्बत करने वाले सभी लोग 10 जून को इस्लामिया ग्राउंड में नमाज़ ए जुमा के बाद 3 बजे इकट्ठा होंगे , अपने अपने शहरो में नबी ए करीम की शान में की गई गुस्ताखी के लिए नुपुर शर्मा पर कार्यवाही के लिए विरोध प्रदर्शन करे , नबी से मोहब्बत करने वाले अपने तरह से पुरजोर विरोध करे,
नबी ए करीम के लिए मां बाप धन दौलत सब कुछ कुर्बान है, उनकी शान में कोई गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, देवबंद में दो दिन के इजलास में गुस्ताखी पर एक शब्द नही बोला गया ऐसे लोगो से क्या उम्मीद क्या समझौता किया जाय, मौलाना तौकीर रज़ा खान ने नुपुर शर्मा पर कार्यवाही के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है अगर नुपुर शर्मा पर कार्यवाही की जाती है तो धरना स्थगित किया जा सकता है, वरना ये धरना ऐसे ही चलता रहेगा