गरीबों के पेट पर डाका डाल रहे दबंग कोटेदार
उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच के विकासखंड महसी के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकुरी में दबंग कोटेदार अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है कई बार सप्लाई कर्मचारी से शिकायत होने के बावजूद भी ग्रामीणों को पूरा राशन नहीं मिल पा रहा है इस संदर्भ में सप्लाई स्पेक्टर से भी बात की गई फिर भी सब कोई रिस्पांस नहीं मिला क्या सप्लाई स्पेक्टर का बढ़ावा दे रहे हैं क्या जो कोटेदार उनकी बातों को नहीं मान रहा है या तो पैसा लेते होंगे इसी कारण तो नहीं बोल रहे हैं ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों को नौकरी करने का कोई अधिकार नहीं जिन्हें गरीबों के प्रति भावना ना हो राम सहारे सन ऑफ केशो राम पंडित के द्वारा पूछा गया कि आप को राशन कितना मिला है उन्होंने बताया 4 यूनिट का 12 किलो राशन मिला है सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं दबंग कोटेदार