पंचायत रायपुर में सरकारी मुलाजिमों की कार्यशैली अत्यन्त जुगाड़ू
ग्राम पंचायत रायपुर विकासखंड बिजुआ जिला लखीमपुर खीरी में सचिव तौसीफ अहमद व प्रधान अतहर अली की कार्यशैली व सरकारी धन का बंदरबांट जनता के सामने आना शुरू हो गया है उन्ही के द्वारा रखा गया प्राइवेट कर्मचारी सम्पूर्ण कार्यो को समय से पहुँच कर बंद कमरे में अपना कार्य कर रहा है पर सरकरी कर्मचारीयो की विजिट हफ़्ते या दो हफ्ते में एक बार होती है। ग्रामीणों के अनुसार पंचायत रायपुर में सरकारी धनराशि का बंदर बाँट जबरदस्त तरीके से हो रहा है शिकायत करे भी तो करे किससे ब्लाक में बैठे अधिकारी पहले ही कमीशन लिए बैठे है शिकायत करने पर सिर्फ अस्वासन मिलता है लेकिन आब सभी एकजुट होकर जिलाधिकारी से अपनी समस्याएं की पत्रावली लेकर जल्द ही पहुँचेगे आप बने रहे हमारे साथ अब तक टीवी पर जिलाधिकारी से शिकायत से लेकर कार्यवाही तक सारा प्रसारण लाइव देखने को मिलेगा आप देखिए भवन में बैठे सी सी इंचार्ज की पीटीसी...