ब्रेकिंग न्यूज़
सरकार के द्वारा चलाई जा रही सिलाई मशीन मुफ्त योजना एवं खादी ग्राम उद्योग के तहत हलवाई जैसी योजनाओं का प्रशिक्षण खेतान ला कॉलेज मैं कल से छ: दिवसी प्रशिक्षण की शुरुआत हुई जिसमें खादी ग्राम उद्योग के कोई लोग उपस्थित नहीं रहे और प्राइवेट कॉलेज खेतान ला कॉलेज के सभी कर्मचारी प्रशिक्षण के कार्य के लिए लगाए गए जबकि ट्रेनिंग लाइव थी वहीं पर संवादाता मनीष दीक्षित अब तक टीवी चीफ ब्यूरो मौके पर पहुंचकर प्रशिक्षण का जायजा लिया तो वहां पर उपस्थित बाहर धूप में खड़े अभिभावक ने बताया कि हम लोग महिलाओं बहनों को सिलाई प्रशिक्षण के लिए लेकर आए हैं मुझे कॉलेज के ग्राउंड में जहां छाया है बैठने नहीं दिया जा रहा स्टाफ कह रहा है कि ट्रेनिंग लाइव है लेकिन वहां खेतान ला कालेज के कर्मचारी ज्यादा ही बदतमीजी का व्यवहार कर रहे हैं और अपने मनमाने तरीके से प्रशिक्षित कर रहे हैं मुझे ट्रेनिंग का समय 9:00 से 2:00 फोन करके बताया गया था लेकिन ट्रेनिंग 12:00 बजे भी सही से शुरू नहीं हो पाई जहां पर मातृशक्ति नारी शक्ति की बात हो तो वहां पर ऐसे कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जा रहा है जहां पर महिलाओं को एवं पुरुषों को साथ में बैठा कर इधर उधर कर्मचारी व प्रशिक्षण के लिए आए पुरुष लोन इधर उधर कमरे व बरामदे ग्राउंड तथा कुछ महिलाए कॉलेज के गेट के बाहर टहल रही हैं औरंगाबाद लोगों को धूप मैं कॉलेज के गेट के बाहर भेज कर मनमाने ढंग से प्रतिक्षण नारी शक्ति मातृशक्ति को दिया जा रहा है मौके पर पहुंचे संवादाता मनीष दीक्षित ने खेतान लाख कॉलेज के एक कर्मचारी से प्रशिक्षण का जायजा लिया तो बताने के बाद की मीडिया से हैं और आपके कॉलेज में किस चीज का प्रशिक्षण हो रहा है जो कुछ महिलाएं बाहर घूम रही हैं कुछ ग्राउंड में कुछ कमरे में बैठकर शांति ढंग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है जहां पर देख रहे हैं कि ला कालेज के कर्मचारी भी इधर उधर कमरों में बरामदे में महिलाओं के बीच इधर उधर धक्का-मुक्की कर रहे हैं इसी बीच सौदा संवाददाता वीडियो क्लिप लेते समय ला कालेज के एक कर्मचारी हरीश चौरसिया ने अभद्रता का व्यवहार किया और कहा की हम अपने ढंग से ट्रेनिंग का रहे हैं जहां पर सरकार की बात कहे तो जहां पर महिला शक्ति नारी शक्ति की बात हो तो शांति ढंग से बैठा कर शांति ढंग से बैठने की व्यवस्था महिलाओं की अलग कमरों में बैठने की की जाती है और प्रशिक्षण के लिए आए पुरुषों को अलग कमरे में बैठाने की व्यवस्था की जाती है लेकिन खेतान लॉ कॉलेज मैं महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण ऐसे ढंग से दिया जा रहा है जहां पर कर्मचारी एवं पुरुषो को साथ में बैठा कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है मनीष दीक्षित अब तक टीवी ब्यूरो चीफ