abtaktv# धामपुर में धामपुर में चल रहे हैं अवैध रूप से अस्पताल सर्जिकल सेंटर-----डॉ वीके सिंह
By -
June 06, 2022
धामपुर में धामपुर में चल रहे हैं अवैध रूप से अस्पताल सर्जिकल सेंटर-----डॉ वीके सिंह। बिजनौर से मनीष उपाध्याय के साथ राकेश कुमार की रिपोर्ट। बिजनौर यदि आप गंभीर रूप से घायल हैं अथवा अपनी बीमारियों से संबंधित जांच कराना चाहते हैं अथवा आपके घर परिवार में किसी महिला का डिलीवरी केस हो तो आप धामपुर नगर के किसी अस्पताल मैं जाने से पूर्व अपने मरीज को दिखाने से पूर्व डॉक्टर की डिग्री की जांच अवश्य कर ले क्योंकि नगर धामपुर में बिना डिग्री के अनेकों अस्पताल के अनेकों अस्पताल संचालित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह बात हम नहीं कह रहे हैं अपितु इस बात का दावा ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन धामपुर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ वीके सिंह द्वारा लिखित रूप से संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी महोदय बिजनौर उमेश मिश्रा से कही है। उपरोक्त शिकायत के पश्चात प्रशासन हरकत में आया है । नोडल अधिकारी देवीदास में नगर के 6 अस्पतालों पर छापा मारते हुए अस्पतालों में अधिकृत डॉक्टर ने पाए जाने पर अस्पतालों को सील कर दिया गया है तथा एक अन्य अस्पताल के संचालक को नोटिस दे दिया गया है सील किए गए अस्पतालों में रौनक नर्सिंग होम अर्चना नर्सिंग होम चंदन हॉस्पिटल अदन नर्सिंग होम परी निधि नर्सिंग होम शामिल है। आपको बताते चलें की पिछले सप्ताह नगर के तीन अस्पतालों में प्रसव के दौरान 3 महिलाओं की हो चुकी है जिस कारण क्षेत्र की जनता में अस्पतालों के प्रति नाराजगी है । यहां पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि नगर धामपुर क्षेत्र के आसपास लगभग 200 टेस्टिंग लैब का संचालन किया जा रहा है जबकि धामपुर नगर मैंअनेकों अस्पताल बिना डिग्री के अथवा अन्य किसी डॉक्टर की डिग्री के आधार पर संचालित किए जा रहे हैं परंतु जनपद बिजनौर के स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी तक भी नहीं है आखिर कौन है इन अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं अस्पतालों लेबर अथवा सर्जिकल सेंटर का संरक्षक यह एक जांच का मुख्य विषय है क्या आदित्यनाथ योगी की सरकार में इस बाहुबली संरक्षक के गिरेबान में हाथ डाला जा सकेगा अथवा नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बाइट डॉ वीके सिंह अध्यक्ष ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन शाखा धामपुर।