[embed]https://www.youtube.com/watch?v=STVwUTYy4dk[/embed]
बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, हालत गंभीर
दमोह से लखन ठाकुर की रिपोर्ट
दमोह.जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सरखड़ी गांव निवासी वृद्ध को मारी गोली,सीने सीने में गोली लगने पर गंभीर हालत में लाया गया था दमोह जिला अस्पताल, इलाज जारी, मौके पर देहात थाना प्रभारी विजय सिंह राजपूत एवं सागर नाका चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा फोर्स के साथ पहुंची जिला अस्पताल, ले रही जानकारी, पुलिस ने बताया कि बाहर से अभी आए थे, जमीनी विवाद को लेकर बडे भाई रमेश ने गोली मार दी, जिसे गंभीर हालत में दमोह जिला अस्पताल में लाया गया है. उपचार जारी है पुलिस जांच में जुटी हुई है,गंभीर घायल संतोष पटेल पिता भगवान दास पटेल उम्र 57 वर्ष निवासी सरखड़ी बताया गया है.
अब तक टीवी न्यूज चैनल से✍️ ब्यूरो चीफ/लखन ठाकुर जिला दमोह