अहरौला। थाना क्षेत्र के वेन्दुई गांव के निवासी श्रीराम प्रजापति पुत्र पुनवानी प्रजापति थाने का चक्कर लगाते लगाते थक गए थाने से कार्रवाई ना होने पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है श्रीराम प्रजापति का आरोप है कि मकान के गेट पर दबंगों ने ईंट की दीवार जोड़कर उनके दरवाजे को बंद कर दिया है जिससे पीड़ित कई बार थाने पर तहरीर दे चुका है लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थक हार कर पीड़ित के द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अधीक्षक को ऑनलाइन शिकायत पत्र भेजा गया है और न्याय की गुहार लगाई गई है।
पीड़ित के घर के बगल से गांव में जाने वाला खड़ंजा गुजरता है। विपक्षी के द्वारा खड़ंजे पर अतिक्रमण करते हुए 11 जून को पीड़ित के दरवाजे पर जबरन इटे की दिवाल वना निकासी रोक दिया है इसका विरोध करने पर दबंगों ने जानमाल की धमकी देते हुए लाठी-डंडे से लैस होकर टूट पड़े 112 पर सूचना दी गई मौके पर 112 डाल पहुंच कर वापस चली आई श्रीराम प्रजापति का कहना है थाने पर दो बार एप्लीकेशन दे चुका हूं लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है उल्टे जाकर हमको ही धमकी दे रही है श्री राम प्रजापति के द्वारा जिलाधिकारी आजमगढ़ और पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को ऑनलाइन शिकायती पत्र भेजा गया है। दबंग बार-बार धमकी और हमारी सहन को कब्जा कर हमारे दरवाजे पर दीवाल जोड़ रहे हैं सरकारी खड़ंज़्जे पर भी अवैध कब्जा जमाए हुए हैं।