ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तर प्रदेश
बस्ती जिले से बड़ी खबर
ग्राम प्रधान भरवलिया थाना कप्तानगंज तहसील हरैया ब्लॉक गौर के द्वारा हल्का लेखपाल को मिलाकर 70 साल वह नंबर दर्ज खतौनी का परिवर्तन कराने का प्रयास जिसमें थाना कप्तानगंज चौकी दुबौला का स्टाफ भी मौजूद रहा उसी मामले में 3 साल पहले हल्का लेखपाल शिवनारायण ने कानून गो सहित पैमाइश किया था चक के उत्तर तरफ लगभग 15 मीटर की दूरी पर निशान लगा दिया गया सारे लोग संतुष्ट थे उसी मामले में ग्राम प्रधान अशर्फीलाल पिता चंद्रप्रकाश उर्फ रघु ने उस पैमाइश को सही ना मानकर उप जिलाधिकारी महोदय हरैया के यहां धारा 24 दाखिल किया दिनांक 15.6.2022 को बिना किसी सूचना के नंबर का पैमाइश कराए जो पूर्व पैमाइश से 30 मीटर डिफॉल्ट है
✍️ ग्राम प्रधान अशर्फीलाल व दबंग किस्म के व्यक्ति हैं दिनांक15.6.2022 की पैमाइश के अनुसार 20 लोगों का कब्जा परिवर्तन हुआ 70 साल पुराना मकान डिस्टिक है प्रार्थनी के मना करने पर आमादा फौजदारी इसी संदर्भ में मेरे पति स्वर्गीय वंश बहादुर की हत्या कर दी गई थी यह लोग किसी समय घटना को अंजाम दे सकते हैं प्रार्थना ने घटना को सक्षम अधिकारियों को अवगत करा दिया है
अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है
रिपोर्ट नागेंद्र शुक्ला ब्यूरो चीफ