योगी सरकार में दबंगो हौसले अभी भी बुलंद हैं लेकिन कम होने का नाम नहीं ले रहे
तहसील कलान जिला शाहजहांपुर थाना कलान दबंगों के हौसले बुलंद है आपको बता दें कि योगी सरकार में दबंगों खिलाफ कार्रवाई होती आ रही है तो अभी दबंगों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे है
आपको बता दें थाना कलान क्षेत्र की ग्राम पंचायत छिदकुरी के गांव धोबियन नगला में दबंगों दबंगों के हौसले बुलंद है
आपको बता दें कि शिवम पुत्र खमानी सिंह रात में सोते समय किसी दबंग ने गोली मारकर मौत घाट उतार दिया
जब सूचना थाना कलान को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया इनमें से जय वीर,, शेखर,, गूंगे ,,विलायती ,,को गिरफ्तार किया
और उसके बाद पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने जाकर मौके पर निरीक्षण किया मृतक के परिवार को जल्द से जल्द कार्यवाही करने के आश्वासन दिया । इस मौके पर थाना अध्यक्ष कलान, सीओ जलालाबाद ,,जिला सूचना अधिकारी ,व पुलिस टीम मौजूद रहे
ब्यूरो रिपोर्ट चंद्रभान सिंह तहसील कलान बा ब्यूरो चीफ अमन यादव के साथ