ब्रेकिंग न्यूज़ सिद्धार्थनगर। श्याम नन्दन शुक्ला रूप ब्यूरो चीफ अब तक टीवी न्यूज़
बृजेश पाठक संस्थापक श्री राम जानकी गुरुकुलम अमोली एंगडवा करहिया चौराहा के संस्थापक माननीय बृजेश पाठक जी के द्वारा कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के ऊपर हो रहे अत्याचार व पलायन को लेकर आचार्य बृजेश पाठक व उनके संस्था के अन्य सदस्य लोग अपने संस्था स्थान से पैदल बिना चप्पल के चलकर इटवा चौराहा से डुमरियागंज तक का सफर करते हुए समाज को जागरूक कर रहे हैं तथा इस चिलचिलाती धूप में बिना चप्पल पहने हुए व कुछ खाए पिए 21 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए डुमरियागंज अनशन पर बैठेंगे उन्होंने सरकार से गुजारिश की है कि जैसे काश्मीर मे कश्मीरी पंडितों के ऊपर अत्याचार हो रहा है ऐसे ही हमारे उत्तर प्रदेश मैं ब्राह्मणों व हिंदू को प्रताड़ित किया जा रहा है उनका उद्देश्य टारगेट आप केलिंग को तत्काल प्रभाव से रोका जाए व उत्तर प्रदेश के कुछ गांव में भी ऐसी घटना देखी जा रही है !सरकार इस पर विशेष ध्यान दे तथा इन सब बच्चों के ध्यान के बाद बताया कि मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को एसडीएम डुमरियागंज के माध्यम से ज्ञापन देंगे तथा समाज में हो रहे बुराइयों को रोकने का फरियाद गंभीरता से किए जाने की मांग की है तथा भारत सहित उत्तर प्रदेश में भयमुक्त वातावरण बनाए रखने में सरकार की महान सहायता की जरूरत है न्यूज़ लिखे जाने तक सरकार का कोई कर्मचारी व अधिकार की द्वारा संस्था के प्रमुख से संपर्क नहीं किया गया जबकि संस्था के प्रमुख द्वारा पहले से सूचना समाचार द्वारा दीया गया था बाइट संस्था के प्रमुख बृजेश पाठक के द्वारा प्राप्त जानकारीश्याम नंदन शुक्ला जिला ब्यूरो चीफ अब तक टीवी न्यूज़ चैनल व चंदन पाठक जिला क्राइम रिपोर्टर सिद्धार्थनगर 94 1570 1278