राऊ
हीरा सिंह ठाकुर की खास रिपोर्ट
जल नहि नाली नहि वोट नहि
ग्राम पंचायत रंगवासा में शिवलोक कालोनी रहवासी संघ वार्ड क्रमांक नंबर 11 के सभी रहेवसियों ने कियाजब तक पानी नहीं नाली नहीं तब तक हम मतदान नहीं करेंगे बैनर टांग कर अपनी समस्या से अवगत कराया
महिलाओं ने बताई अपनी समस्या किस प्रकार पीने के पानी की किल्लत आ रही है नालियां भी सब चोक हो गई है मात्र 2 हेडपंप है और वो भी अब बंद जेसी स्थिति में है सरपंच साहब आते हैं और वादा करके चले जाते हैं महिलाओं ने बताया हमने पहले भी पैसे इकट्ठा करके पानी की समस्या को दूर किया था फिर बिजली के लिए भी सभी ने पैसे इकट्ठे किये थे जब इस विषय में हमारे संवाददाता ने सरपंच साहब को फोन लगाया सरपंच साहब ने फोन नहीं उठाया