जन सेवा केंद्र संचालक से बाइक सवारों ने तमंचे के बल पर लैपटाप व एक लाख रूपये लूटे। बिजनौर से मुनीश उपाध्याय के साथ अमीन अहमद की रिपोर्ट।
बिजनौर:- जनपद बिजनौर के नुरपुर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक जनसेवा केंद्र के संचालक को लूटे जाने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी है। आपको बता दें कि सरफराज (उम्र 28 वर्ष) पुत्र शमसुद्दीन निवासी ग्राम पुरैनी दुर्गेशपुर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर ने थाना स्योहारा के ग्राम रवाना शिकारपुर में जन सेवा केन्द्र खोल रखा है।आज दिनांक 06.06.2022 को सरफराज उपरोक्त घर से अपाचे बाइक से थाना स्योहारा के लिए निकला । जैसे ही समय करीब 09.30 बजे सरफराज ग्राम एडवा के जंगल के पास नहर की पटरी पर पहुँचा तो पीछे से नीले रंग की अपाचे बाइक पर सवार 03 बदमाशों द्वारा उसकी बाइक को रोककर व तमंचा दिखाकर उससे एक बैग छीनकर भाग गए । बैग में एक लेपटॉप, डॉक्यूमेंन्ट व 01 लाख रुपये थे ।
सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी चाँदपुर व थाना प्रभारी नूरपुर द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया जा रहा है। सरफराज द्वारा बताए गए हुलिए व दी गई जानकारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। कानून व्यवस्था की कोई समस्या नही है। अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी चाँदपुर के नेतृत्व में 03 टीमें लगाई गई है।