कुशीनगर जिला अस्पताल में प्रशासन के छापामारी में दलाल हुए गिरफतार
कुशीनगर / जनपद के जिला अस्पताल में उपजिलाधिकारी सदर के साथ क्षेत्राधिकारी कुन्दन सिंह ने किया छापामारी।
छापामारी के दौरान 1 पुरुष और 4 महीला दलालों को जिला अस्पताल से किया गया गिरफ्तार।
जिला अस्पताल दलालों का अड्डा बना हुआ है। जहां दलाल बहला - फुसलाकर मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में ले जाने कार्य करते हैं ।
जिससे यहां दलालों का यह गोरखधंधा बहुत दिनों से चलाता आ रहा है ।
प्रशासन द्वारा किए गए छापेमारी में दलालों को पकड़े जाना कहीं न कहीं अस्पताल की लापरवाही साबित हो रहा है ।
सरकार द्वारा दिए गए सुविधाओं का दलाल उड़ा रहे हैं धज्जियां ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज अपने प्रदेश वासियों को मुफ्त दवा, मुफ्त इलाज दे रहे हैं , वहीं अस्पताल के कर्मचारियों की मिलीभगत होने से दलालों के हौसले बुलंद मरीज परेशान ।