श्री राकेश कुमार जी क्राइम रिपोर्टर अबतक टीवी न्यूज चैनल,एवं जिला उपाध्यक्ष बिजनौर अंतर्राष्ट्रीय प्रेस परिषद लखनऊ । आपको सूचित किया जाता है कि हमारे संज्ञान में आया है कि आपके द्वारा ग्राम कल्याणपुर तहसील नगीना में जाकर किसी महिला से पैसे मांगे हैं। महिला द्वारा आपके विरुद्ध समाधान दिवस में अवैध वसूली की मांग करते हुए वीडियो वायरस करने आदि के संबंध में धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है। इस प्रकरण में हमारे द्वारा संगठन से जुड़े होने के कारण जब आपसे मामले की जानकारी की गई तो आपके द्वारा कुछ विशेष व आवश्यक तथ्यों को छिपाया गया है । यदि महिला के आरोप आपके विरूद्ध सिद्ध हो जाते हैं । आपके साथ -साथ अबतक टीवी न्यूज चैनल एवं संगठन का नाम बदनाम होगा । जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । ऐसी स्थिति में संगठन के उच्च पदाधिकारी एंव अब तक tv न्यूज़ चैनल के जिला प्रभारी होने के नाते मैं आपकी किसी भी प्रकार की सहायता करने में असमर्थ हुं। आपके इस कृतज्ञ के कारण अंतर्राष्ट्रीय प्रेस परिषद संगठन व अबतक tv चैनल की बदनामी होने की पूर्ण संभावना है अतः आप को सूचित किया जाता है कि मेरे द्वारा अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुऐ आपको नगीना पुलिस द्वारा की जा रही जांच पुरी होने तक आपको अब तक tv चैनल के क्राइम रिपोर्टर एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रेस परिषद जनपद बिजनौर के जिला उपाध्यक्ष के पद से पद मुफ्त करते हुए तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है। सुचनार्थ प्रेषित :-। श्री राजेश कुमार सिद्धार्थ जी एम डी अब तक टीवी न्युज चैनल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतराष्ट्रीय प्रेस परिषद लखनऊ।
श्री पंकज कुमार दक्ष जी। जिलाध्यक्ष बिजनौर अंतराष्ट्रीय प्रेस परिषद।