मुकीम हैदर क्राइम रिपोर्टर बिलारी देहात जिला मुरादाबाद से
ब्रेकिंग न्यूज़ आज बिलारी ग्राम सिहाली माला में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने शादी और अन्य कार्यक्रमों में फिजूल खर्च रोकने के लिए सिहाली माला गांव के जिम्मेदार लोगों ने एक प्रस्ताव बनाया है इसे न मामले वाले ग्रामीणो का समाजिक बहिष्कार किया जाएगा
बिलारी तहसील के गांव सिहाली माला मुस्लिम समाज में बैंड बाजा, डांस पार्टी आदि पर पूरी रोक लगा दी गई है प्रस्ताव का उल्लंघन करने वाले परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने की बात भी कही गई है आज जुमे की नमाज के बाद रजा जमा मस्जिद में गांव के मुस्लिम समाज के लोगों की बैठक बुलाई गई बैठक में गांव की मस्जिदों के और अन्य उलमा को भी बुलाया गया सिहाली माला की रजा जमा मस्जिद के इमाम मोहम्मद इलियास नूरी की अध्यक्षता और गांव के कादरी मस्जिद के इमाम हाफिज आलमगीर के संचालक में हुई इस बैठक में मुस्लिम समाज में लगातार बढ़ रही सामाजिक कुरीतियो और फिजूलखर्च पर चिंता जताई गई
बैठक में चर्चा के बाद सहमति बनने पर तय किया गया की अब मुस्लिम समाज में शादी समारोह आया किसी अन्य खुशी के कार्यक्रम में डीजे और बैंड बाजा नहीं बजेगा तथा डांस पार्टी को भी नहीं बुलाया जाएगा
शादी समारोह में बढ़ती फिजूल खर्च को भी रोका जाएगा और समाज में शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा यह भी तय हुआ है कि यदि कोई ग्रामीण इस पारित प्रस्ताव का उल्लंघन करेगा तब उसका मुस्लिम समाज से बहिष्कार करता है तो मुस्लिम समाज उसके यहां खाना खाने नहीं जाएगा बैठक में मदीना मस्जिद के मुक्तावली हाजी अमीर अहमद पूर्व प्रधान साहेआलम, मौजूदा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद जहांगीर डॉक्टर सलीम डीलर, आफताब आलम बंजारा, सरवर हुसैन बंजारा, दिलशाद हुसैन बंजारा, अनीश कादरी बंजारा, हाजी तस्लीम सलमानी शफीक अहमद बंजारा फकीर मोहम्मद सैफी, मोहम्मद फुरकान बंजारा, एहसान उल हक बंजारा आदि लोग इस बैठक में मौजूद रहे
🙏🙏🙏मुकीम हैदर क्राइम रिपोर्टर बिलारी देहात जिला मुरादाबाद से