बिजनौर से राकेश कुमार के साथ अशोक कुमार की रिपोर्ट
मुलजिमों की गिरफ्तारी की पीड़िता ने एसपी बिजनौर से करी मांग
बिजनौर :-दुनिया से मानवता किस कदर खत्म होती चली जा रही है इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला जब एक युवती के ससुराल वालों ने मिलकर पीड़िता को डीजल डालकर जला दिया आज पीड़िता एस पी बिजनौर से मुल्जिमो की गिरफ्तारी के संबंध में मिली
। दरअसल दहेज को लेकर पति पत्नी और परिवार में होती थी मारपीट कम दहेज लाने का देते थे ताना
बिजनौर के धामपुर तहसील का है यह मामला 3 अप्रैल 2022 को मंजू नामक युवती को उसके पति द्वारा अपने परिवार के साथ मिलकर डीजल डालकर जला दिया गया था जिसमें पीड़िता 65% जल गई थी पीड़िता द्वारा मुल्जिमों सचिन आदेश कविता शुभम बिट्टू सुषमा की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी सचिन बिट्टू एवम आदेश को जेल भेज दिया गया परन्तु शेष मुलिज्मो द्वारा उसे मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी दी जा रही है पीड़िता आज एस पी बिजनौर डॉ धर्मवीर सिंह से मिलकर शेष मुल्जिमो को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए मांग की जहाँ एसपी द्वारा शेष मुलजिम को शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही