उत्तर प्रदेश के धर्म नगरी मथुरा से आ रही है पुलिस उत्पीड़न की इस वक्त की सबसे बड़ी सनसनीखेज बड़ी खबर योगी पुलिस हुई बेलगाम दुकानदारों भरतपुर गेट के निवासियों को रात को 10 बजे के बाद घर से बाहर न निकलने की दी धमकी भरतपुर गेट चौकी इंचार्ज भूले अपनी मर्यादा धर्म विशेष पर कर रहे टिप्पड़ी मुस्लिम समुदाय के लोगो ने धर्म नगरी से बेबस होकर पलायन करने की कही बात वही दुकानदारों से अकारण कर रहे मारपीट का वीडियो भी हुआ जमकर वायरल
मथुरा शहर के भरतपुर गेट चौकी इंचार्ज विजय कुमार द्वारा क्षेत्र में दुकानदार और स्थानीय लोगों के साथ अकारण ही मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है अपनी शिकायत लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचे क्षेत्रवासियों ने दिए गए अपने शिकायती पत्र में भरतपुर गेट चौकी इंचार्ज विजय कुमार और उनके के सिपाहियों द्वारा दूध विक्रेता के साथ-साथ वहां दूध पीने आए ग्राहको के साथ मारपीट गाली गलौज करने की शिकायत की वही क्षेत्रवासियों ने बताया की चौकी प्रभारी द्वारा वहां रहने वाले लोगों को रात 10:00 बजे के बाद घर से बाहर निकलने हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी जा रही है इतना ही नहीं भरतपुर गेट चौकी इंचार्ज बिजय कुमार द्वारा धर्म विशेष पर अभद्र टिप्पणी भी की जाती है वही मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मथुरा से पलायन करने की बात को कहकर मथुरा की राजनीतिक सियासत के पारे को हाई कर दिया है वही अब देखना यह होगा की मथुरा के ईमानदार कप्तान इस घटना पर और दोषी पुलिसकर्मीयो पर क्या कार्यवाही करते हैं ।